Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात में नए मामलों में मामूली कमी, 172 और मरे

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13847 नए मामले सामने आए है जो कल के रिकार्ड 14605 की तुलना में कम हैं

गुजरात में नए मामलों में मामूली कमी, 172 और मरे
X

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13847 नए मामले सामने आए है जो कल के रिकार्ड 14605 की तुलना में कम हैं और इस दौरान 172 और मौतें भी दर्ज की गयी हैं और यह संख्या भी कल की तुलना में एक कम है।
अहमदाबाद, सूरत के साथ ही जामनगर, वडोदरा और राजकोट सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।

आज 22 मौतें अहमदाबाद, 24 सूरत, 16 जामनगर, 14 राजकोट, 17 वडोदरा, तीन कच्छ, छह साबरकांठा, सात जूनागढ़, 12 भावनगर, दो गांधीनगर और नौ सुरेंद्रनगर में हुई। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 5060 (केवल महानगर में 4980), 2188(केवल महानगर में 1795), 783 (केवल महानगर में 547) और 700 (केवल महानगर में 605) नये मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 390 और ग्रामीण क्षेत्रों में 353 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 517, पाटन 169, बनासकांठा में 198, सुरेंद्रनगर 117, भावनगर ज़िले में 573 (महानगर में 410), गांधीनगर 320 (महानगर में 160), जूनागढ़ 283 (महानगर में 147) और कच्छ में 161 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 7355 मौतें दर्ज की गयी हैं। कुल मिलाकर क़रीब पांच लाख 82 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 10582 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जबकि कल यह संख्या 10180 थी। सक्रिय मामलों की संख्या 142046 से बढ़ कर आज 142139 हो गयी है जिनमे रिकार्ड 637 (कल 613) लोग जीवन रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।

राज्य सरकार ने एक अप्रैल से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है।

पर्याप्त संख्या में टीकों की अनुपलब्धता के कारण राज्य के कुल 33 में से मात्र 10 जिलों में ही आज से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का कोरोना विषाणु रोधी टीकाकरण शुरू हुआ और पहले दिन इस वर्ग के 55 हज़ार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।
राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 29 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य प्रतिबंधों की भी घोषणा की है। अब तक राज्य में कुल 24 लाख 92 हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है।

राज्य में क़रीब दो माह पहले हुए स्थानीय चुनावों के दौरान जुटी भीड़ और अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it