नाबालिग प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र में नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्राम कोठा जमालपुर निवासी अमित (17) का गांव की ही लक्ष्मी (15) के साथ काफी समय से प्रेम करता था, लेकिन अलग-अलग जाति होने के कारण परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनो के परिजनों ने उनके मिलने पर पाबन्दी लगा दी।
हमेशा की तरह कल रात अमित गांव में ही स्थित खाली पड़े दूसरे मकान में सोने गया था। वहां लक्ष्मी भी आ गई। उन्होंने बताया कि देर रात दोनो ने एक ही रस्सी के दोनों सिरों में फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह अमित के वापस नहीं आने पर परिजन मकान पर गये।
दरवाजे को तोड़ कर देखा गया तो दोनों फंदे से लटके मिले। अमित इंटर का छात्र था जबकि लक्ष्मी कक्षा सात की छात्रा थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


