Top
Begin typing your search above and press return to search.

गृह मंत्रालय व प्रशासनिक टीम ने जेवर में दो स्थानों पर शत्रु संपत्ति का किया भौतिक निरीक्षण

गृह मंत्रालय व प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को जेवर क्षेत्र में दो गांव में स्थित साथ शत्रु सम्पतियों का भौतिक निरीक्षण किया तथा स्थलीय निरीक्षण के बाद सेटेलाइट सर्वे कर स्थलों को चिन्हित किया

गृह मंत्रालय व प्रशासनिक टीम ने जेवर में दो स्थानों पर शत्रु संपत्ति का किया भौतिक निरीक्षण
X

- रवि कुमार सिंह

जेवर। गृह मंत्रालय व प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को जेवर क्षेत्र में दो गांव में स्थित साथ शत्रु सम्पतियों का भौतिक निरीक्षण किया तथा स्थलीय निरीक्षण के बाद सेटेलाइट सर्वे कर स्थलों को चिन्हित किया। शुक्रवार को टीम द्वारा एक गांव के दो स्थलों का पुनः तथा जेवर कस्बे में स्थित शत्रु संपत्तियों का भौतिक निरीक्षण किया जायेगा।

गृह मंत्रालय द्वारा शत्रु संपत्तियो को विशेष तबज्जो देने के बाद जिले में जांच व सीमांकन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गुरुवार को गृहमंत्रालय, कस्टोडियन, रक्षा संपदा महानिदेशालय व उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार वेदप्रकाश पांडे तथा क्षेत्रीय लेखपाल की संयुक्त टीम ने जेवर तहसील क्षेत्र के मेंहदीपुर बांगर स्थित चार तथा तीरथली गांव स्थित टीम सहित कुल सात शत्रु सम्पतियों की जाँच की।

उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मेंहदीपुर बांगर में 4स्थलों के भौतिक निरीक्षण के दौरान करीब 3000वर्ग मीटर शत्रु संपत्ति की जांच की गई जिसमें से दो स्थल यमुना नदी के कटान में होने की वजह से चिन्हित नही किये जा सके जिनकी शुक्रवार को पुनः जांच की जाएगी। वही तिरथली गांव स्थित 6000वर्ग मीटर के कुल तीन स्थलों की स्थलीय जांच कर उनका सीमांकन किया गया।

शुक्रवार को टीम द्वारा मेंहदीपुर बांगर के दो स्थानों का पुनः निरीक्षण कर सीमांकन तथा जेवर कस्बे में स्थित शत्रु संपत्तियों का भौतिक निरीक्षण कर सीमांकन की कार्यवाही की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it