रक्षा मंत्रालय ने 2014 से स्वदेशी उद्योग के साथ 180 सौदों पर हस्ताक्षर किए
रक्षा मंत्रालय ने 2014 के बाद से भारतीय उद्योग के साथ 1,96,000 करोड़ रुपये मूल्य के 180 से अधिक अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने 2014 के बाद से भारतीय उद्योग के साथ 1,96,000 करोड़ रुपये मूल्य के 180 से अधिक अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि कुछ अभी प्रस्तावित हैं जिन पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर किए जाएंगे। मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "प्रोजेक्ट पी17 ए के तहत युद्ध पोत के निर्माण का अनुबंध फरवरी 2015 में मझगांव डॉकयार्डस लिमिटेड (एमडीएल), मुंबई के साथ किया गया, इसकी कीमत 45,000 करोड़ रुपये है, जबकि प्रोजेक्ट पी1135.6 के तहत दो युद्ध पोत का निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) द्वारा किया जाना है, जिसकी कीमत 14,100 करोड़ रुपये है। इस पर हस्ताक्षर अक्टूबर 2018 में किया गया था।"
इसके अलावा वायु सेना के लिए 41 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों और भारतीय नौसेना के लिए 32 एएलएच के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ मार्च 2017 व दिसंबर 2017 में अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। इनका संयुक्त रूप से मूल्य 14,100 करोड़ रुपये है।
यह एचएएल से 14 डोर्नियर 228 विमान की खरीद के अलावा है। इन 14 डोर्नियर विमान का मूल्य 1,100 करोड़ रुपये है। इस अनुबंध पर फरवरी 2015 में हस्ताक्षर हुए थे।


