Begin typing your search above and press return to search.
रेल मंत्रालय ने 26 कोच की वाशिंग लाईन को दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन जंक्शन पर रेल मंत्रालय ने 26 कोच की वाशिंग लाईन निर्माण की मंजूरी दी है।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन जंक्शन पर रेल मंत्रालय ने 26 कोच की वाशिंग लाईन निर्माण की मंजूरी दी है। सहायक मण्डल अभियन्ता रेलवे आर एल सचान ने बताया है कि मंत्रालय ने इसके अलावा स्टेशन पर बनने वाले प्लेटफार्म नम्बर चार एवं पांच पर कैरेज वाटर हाई ड्रेन्ट लगाने का निर्देश दिया है। इससे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में आसानी से पानी भरा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ रूपये का बजट प्राप्त हुआ है और कार्यदाई संस्था को वर्ष 2019 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिया गया है ।
प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग एक दर्जन एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन संचालित होती है। वाशिंग लाईन न होने से ट्रेनों की सफायी नही हो पाती है और प्रतापगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में लखनऊ एवं वाराणसी में पानी भरा जाता है।
Next Story


