भाजपा के निमंत्रण पर बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी ' बांग्लादेश अवामी लीग' के मंत्री और सांसद करेंगे भारत का दौरा
भाजपा के निमंत्रण पर बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी 'बांग्लादेश अवामी लीग' के मंत्री और सांसदों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 6 से 9 अगस्त तक भारत का दौरा करेगा

नई दिल्ली। भाजपा के निमंत्रण पर बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी 'बांग्लादेश अवामी लीग' के मंत्री और सांसदों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 6 से 9 अगस्त तक भारत का दौरा करेगा।
बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी 'बांग्लादेश अवामी लीग' के मंत्री और सांसदों का यह भारत दौरा पार्टी के 'भाजपा को जानो' कार्यक्रम के तहत हो रहा है।
दरअसल, भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए एक तरफ जहां भारत में तैनात दुनिया के विभिन्न देशों के राजनयिकों के साथ लगातार मुलाकात और बैठकें कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया के विभिन्न देशों के राजनीतिक दलों से भी विचार-विमर्श और मेल-मुलाकात की प्रक्रिया को प्रगाढ़ बना रही है।
बांग्लादेश अवामी लीग के मंत्रियों और सांसदों के इस भारत यात्रा का उद्देश्य भाजपा के साथ पार्टी दर पार्टी के संपर्क को बढ़ाना और प्रतिनिधिमंडल को भाजपा के दृष्टिकोण और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना है।
रविवार को भारत यात्रा पर पहुंचने वाले बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल में बांग्लादेश के कृषि मंत्री एवं सांसद मोहम्मद अब्दुर रज्जाक, सूचना और प्रसारण मंत्री एवं सांसद हसन महमूद, सांसद अरोमा दत्ता, सांसद मेरिना जहां और बांग्लादेश अवामी लीग की केंद्रीय कार्यकारी समिति के आयोजन सचिव सुजीत रॉय नंदी शामिल होंगे।
भारत यात्रा के दौरान, यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेगा।


