मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मंत्री सिंघार का मसला सुलझा लिया गया : ओझा
मध्यप्रदेश में वन मंत्री उमंग सिंघार की ओर से अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगाए गए

भोपाल। मध्यप्रदेश में वन मंत्री उमंग सिंघार की ओर से अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर लगाए गए गंभीर आरोपों के एक दिन बाद आज प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से श्री सिंघार की बातचीत के बाद पूरा मसला सुलझा लिया गया है।
श्रीमती ओझा ने यहां सिंघार के निवास के पास मौजूद मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की कल ही मंत्री उमंग सिंघार से बात हो गई है। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने भी सिंघार से बात की है। पूरा मसला सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का कोई संकट नहीं है।
उन्होंने कहा कि बावरिया ने कल एक पत्र लिख कर पार्टी में सभी को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मसले सार्वजनिक न करते हुए पार्टी फोरम पर ही रखे जाएं। इस प्रकार की बातें सार्वजनिक होने से विपक्ष को आलोचना का मौका मिल जाता है।
सिंघार के कल आक्रामक तेवर देखकर इससे जुड़े घटनाक्रम दिनभर मीडिया में छाए रहे। श्रीमती ओझा ने कल ही सिंघार से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की थी। सिंघार देर शाम कमलनाथ से मिलने पहुंचे और उसके बाद से उनके तेवर काफी नरम पड़ गए हैं।
आज सिंघार मीडिया के समक्ष काफी संभलकर और कम बोलते हुए नजर आए। श्रीमती ओझा ने आज फिर सिंघार से उनके निवास पर बात की। माना जा रहा है कि सिंघार को ऐसे मुद्दों पर सार्वजनिक तौर पर नहीं बोलने की समझाइश सख्ती से दी गयी है।


