देवरिया कांड पर इस्तीफा दें मंत्री रीता बहुगुणा : किसान सभा
किसान सभा ने देवरिया के बाल संरक्षण गृह में रखी गई मासूम बच्चियों के यौन शोषण की घटना को खौफनाक और शर्मनाक बताते हुए इस कांड की हाईकोर्ट की देखरेख में जांच कराने और रीता बहुगुणा से इस्तीफा की मांग की

लखनऊ। उत्त प्रदेश किसान सभा ने देवरिया के बाल संरक्षण गृह (विंध्यवासिनी) में रखी गई मासूम बच्चियों के यौन शोषण की घटना को खौफनाक और शर्मनाक बताते हुए इस कांड की हाईकोर्ट की देखरेख में जांच कराने और समाज कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा से इस्तीफा की मांग की है।
सभा के महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा कि देवरिया के नारी संरक्षण गृह में बच्चियों के साथ हुई घिनौनी घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस मामले में प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा इस्तीफा दें।
उन्होंने कहा कि किसान सभा इस घटना की जांच हाईकोर्ट की देखरेख में कराए जाने की मांग करती है। साथ ही दोषी अधिकारियों, संरक्षणदाताओं व संलिप्त सफेदपोश नेताओं और नौकरशाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पूरे प्रदेश में संरक्षण गृहों की निष्पक्ष जांच व सोशल ऑडिट कराने की मांग करती है।
महामंत्री ने कहा कि प्रदेशभर की सभी जिला इकाइयां 9 अगस्त के जेल भरो आंदोलन में इस मामले को जोड़ते हुए प्रदर्शन करेगी व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी।


