शिवराज ने दिया 2 पीढियों के लिए जिम्मेदारी का परिचय
अमिताभ ने नर्मदा सेवा यात्रा के संदर्भ में कहा है कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो पीढियों के लिए जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
भोपाल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने नदियों के संरक्षण काे आने वाली पीढियों तक के लिए जरूरी बताते हुए मध्यप्रदेश में इन दिनों चल रही 'नमामि देवी नर्मदे' - नर्मदा सेवा यात्रा के संदर्भ में कहा है कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो पीढियों के लिए जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
बच्चन ने इस यात्रा के संदर्भ में एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा संरक्षण के लिए नमामि देवी नर्मदे यात्रा शुरू की है, ये एक प्रशंसनीय और आवश्यक पहल है। नदियों को स्वच्छ और निर्मल रखना हमारे अपने लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढियों के लिए भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस यात्रा की शुरूआत करते हुए दोनों पीढियों के लिए जिम्मेदारी का परिचय दिया है। वीडियो में बच्चन ने अन्य लोगों से भी इसमें जुड़ने की अपील करते हुए कहा है - नदियों के संरक्षण की अब हमारी और आपकी बारी है।
इस अभियान से मैं जुड़ा हूं, आप भी इसमें जुड़ें और इसे जन-जन का अभियान बनाएं। - प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा ने भी प्रदेश सरकार के पास ऐसा वीडियो आने की पुष्टि करते हुए कहा है कि यात्रा में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसे सर्कुलेट किया जा रहा है।
करीब तीन दिन पहले सामने आए इस वीडियो को चौहान और बच्चन दोनों ने सोशल मीडिया पर भी जारी किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में चल रही इस यात्रा में शामिल होने के लिए श्री बच्चन को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद बच्चन ने ये वीडियो जारी किया है।
बच्चन और बॉलीवुड की गायिका लता मंगेशकर इसके पहले भी नमामि देवी नर्मदे यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अपना समर्थन दे चुके हैं। प्रदेश में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से 11 दिसंबर 2016 से शुरू हुई ये यात्रा 11 मई को अमरकंटक में ही समाप्त होगी।


