Begin typing your search above and press return to search.
ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न मंच से गिरे
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक समारोह के दौरान उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संतुलन बिगड़ गया और वे मंच से नीचे गिर गए

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक समारोह के दौरान उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संतुलन बिगड़ गया और वे मंच से नीचे गिर गए। उन्हें शारीरिक चोट तो नहीं आई है। तोमर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेला रोड स्थित उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह और सांसद विवेक शेजवलकर सहित कई नेता मौजूद थे। प्रद्युम्न सिंह तोमर भाषण देने के लिए उठे तो उनका संतुलन बिगड़ा और मंच से नीचे गिर गए।
मंत्री को मंच से नीचे गिरते देखते ही लोग उनकी तरफ भागे, वे अर्धचेतन अवस्था में थे, लोगों ने उन्हें उठाया, तोमर को बाहरी कोई चोट नहीं आई है, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story


