नेताओं ने संसद हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने आज 2001 संसद हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने संसद में इस हमले में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के छह, संसद की सुरक्षा सेवा के दो कर्मियों और एक माली को पुष्पांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "भारत 2001 में इसी दिन आतंकवादियों से संसद की रक्षा के लिए शहीदों का आभारी है।"
उन्होंने कहा, "भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें वे सफल नहीं हुए और हम उन्हें कभी सफल नहीं होने देंगे।"
आज के दिन 2001 में आतंकवादियों से संसद की रक्षा करते समय शहीद हुए वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन। आतंक फैलाने वाली शक्तियों ने हमारे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला किया था लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। और हम उन्हें कभी सफल नहीं होंगे देंगे – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 13, 2018
गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को पांच आतंकवादियों ने संसद भवन परिसर में घुसपैठ की और स्वचालित हथियारों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल.के.आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी.राजा और विभिन्न दलों के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


