स्मार्ट सिटी के पैसों की बंदरबाट में जुटे भाजपा के मंत्री : नागर
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल की मूंछों की लड़ाई में फरीदाबाद की जनता पिस रही है तथा जिले का विकास पूरी तरह से थम गया है। दोनों नेताओं में इस बात की जंग छिड़ी है कि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए पहली किश्त के रुप में आए 200 करोड़ रुपए की बंदरबाट कैसे और किस आड़ में की जाए। उन्होंने खुलकर कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद में एशिया का सबसे बड़ा घोटाला होने जा रहा है तथा यहां के कर्णधार भाजपाई नेता इस फिराक में है कि किस प्रकार से इस राशि पर कुंडली मारकर बैठा जाए। नागर आज 'चलो गांव की चौपाल की ओर अभियान के तहत अपने पैतृक गांव भुआपुर में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार जनाकांक्षाओं पर पूरी तरह से फेल साबित हो रही है, तीन साल में विकास की बात करने वाली भाजपा का विकास तो कहीं नजर नहीं आ रहा बल्कि चहुंओर विनाश ही विनाश देखने को मिल रहा है।
स्मार्ट सिटी की बात कह लोगों को गुमराह कर रही भाजपा की कलई शुक्रवार को हुई थोड़ी सी बरसात ने खोलकर रख दी है। भाजपा के कथित स्मार्ट फरीदाबाद का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां कई-कई फुट पानी न भरा हुआ हो। उन्होंने कहा कि भाजपाई स्मार्ट सिटी की योजना केवल पैसे की बंदरबाट करने के लिए ला रहे है, जबकि असल में स्मार्ट सिटी कांग्रेस सरकार में ही बनाई गई थी, चाहे मेट्रो हो या बदरपुर फ्लाईओवर या सिक्स लेन नेशनल हाईवे, बाईपास, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, ईएसआई अस्पताल जैसे बड़े प्रोजेक्ट कांग्रेस की ही देन है, भाजपाई यह बताए कि उन्होंने तीन सालों में जिले को ऐसी कौन सी बड़ी परियोजना दी है, जिसे हम स्मार्ट सिटी कह सके, केवल मात्र मंझावली का शिलान्यास किया गया और उस पर भी आज तक एक ईट नहीं लगी है, यह पुल बनेगा तो जरुर परंतु इस पुल का उद्घाटन आप लोग ही कांग्रेस सरकार बनने पर करेंगे।


