Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए किया प्रेरित

राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
X

ग्रेटर नोएडा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की तरफ से दो दिवयी राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह समापन सत्र में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं युवा कल्याण एवं खेल विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं, ताकि युवा आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने ने कहा कि खेल मात्र खेलने का माध्यम ही नहीं है बल्कि खेलने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में हमेशा जीत नहीं मिलती एवं खेल में स्थान प्राप्त करना ही खेल में महत्व नहीं रखता युवा खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से ही खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए, क्योंकि जितनी आपकी प्रतिभा खेल में निखर कर आएगी वह अपना स्थान प्रतियोगिता के परिणाम में स्वयं बना लेती है।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेष सिंह, एमएलसी गौतमबुद्धनगर श्रीचन्द्र शर्मा, युवा कल्याण एवं खेल सचिव एवं महानिदेशक सुहास एल.वाई., जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल संजय कुमार सिंह, नोएड़ा कॉलेज आऑफ फिजिकल एजुकेशन चेयरमैन सुशील कुमार राजपूत एवं प्रबन्धक युद्धवीर सिंह व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयी हैं, जिसमें प्रदेश के 08 जोन-मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बरेली एवं आगरा के विजयी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it