Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्यमंत्री अतुल गर्ग नेे शोरुम का किया शुभारंभ

भारत की नंबर वन एयर कंडीशनिंग ब्रांड कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने नवयुग मार्केट में नई ब्रांड शॉप हैरी इलेक्ट्रॉनिक्स का शुभारंभ किया

राज्यमंत्री अतुल गर्ग नेे शोरुम का किया शुभारंभ
X

गाजियाबाद। भारत की नंबर वन एयर कंडीशनिंग ब्रांड कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने नवयुग मार्केट में नई ब्रांड शॉप हैरी इलेक्ट्रॉनिक्स का शुभारंभ किया। इस लांच के साथ वोल्टास ने त्योहारी सीजन के लिए आकर्षक ऑफरों और आल स्टार इनवर्टर एसी की नई रेंज पेश की। इस ब्रांड शॉप का उद्घाटन राज्यमंत्री और स्थानीय विधायक अतुल गर्ग और वोल्टास लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव निदेशक प्रदीप बक्षी ने संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर आशु वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा, औद्योगिक संगठन आईमा के महासचिव अनिल गुप्ता और सिविल डिफेंस के भूतपूर्व चीफ वार्डन ललित जायसवाल थे।

इस एक्सक्लूसिव ब्रांड शॉप में बहुत ही आकर्षक तरीके से वोल्टास के उत्पादों का डिस्प्ले किया गया है। शॉप के मालिक अजय गर्ग ने बताया कि यहां पर उपलब्ध उत्पादों में आल स्टार इनवर्टर एसी, आल वेदर एसी, एयर कूलर्स, वाटर डिस्पेंसर, वाटर कूलर्स और डीप फ्रीजर आदि शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रदीप बक्षी ने कहा कि इस साल त्योहारी सीजन काफी उत्साही लग रहा है। हमें हमारे संभावित ग्राहकों के लिए स्पेशल फेस्टिवल ऑफर की पेशकर कर बहुत ख़ुशी हो रही है।

हम ख़ास तौर पर एसी की रिप्लेसमेंट श्रेणी में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। इसके लिए हम इनवर्टर एसी पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर (चैनल पार्टनर द्वारा), इन्वर्टर एसी खरीदने पर फ्री स्टैण्डर्ड इंस्टालेशन, चुनिन्दा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10त्न कैशबैक और एन बी एफ सी के जरिए जीरो फीसदी फाइनेंस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करा रहे हैं।

हमें पूरा भरोसा है कि जो ग्राहक इस त्योहारी सीज़न में अपने घरों को नया रूप देना चाहते हैं, उन्हें ये ऑफर बेहद आकर्षक और उपयोगी लगेंगे। हमारे इन्वर्टर एसी की नई रेंज भविष्य और 2018 के लिए आईएसईईआर टेबल को ध्यान में रखकर ही विकसित की गई है।

महिंद्रा कंपनी ने टीयूवी कार के नए मॉडल का उद्घाटन किया

मेरठ रोड महिंद्रा शोरूम पर अनिल खेड़ा (क्षेत्रीय मंत्री एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी जिला गाजियाबाद) ने महिंद्रा की टीयूवी कार के नए मॉडल का उद्घाटन किया इस मौके पर शोरूम के मालिक अनिल गर्ग एवं एससी गर्ग ओर जगदीप यादव (वी. पी.) प्रवीण चप्रना (एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज) ओर शोरूम के अन्य कर्मचारी ओर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it