दिव्यांगजन को मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं प्रमाण-पत्र किया वितरित
दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने के लिए एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन की योजनायों का लाभ सरलता से उपलब्ध कराने के के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का शुभारंभ किया

ग्रेटर नोएडा। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने के लिए एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ शासन की योजनायों का लाभ सरलता से उपलब्ध कराने के के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मंत्री ने सम्बोधित करते हुए मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त 59 दिव्यांजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन ने प्रदेश के लगभग 7.5 लाख दिव्यांगजनों को 42 हजार रूपये की कीमत की मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के लिए 32 करोड़ 50 हजार की व्यवस्था करके दिव्यांगजनों के जीवन में नयी रोशनी की पहल की है एवं 11 लाख दिव्यांगजन 1000 रूपये भरण पोषण राशि प्राप्त कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के भरण पोषण की 300 रू की राशि को 1000 रू प्रतिमाह कर दिया है। यह काम यही रूकने वाला नही है, हम इस राशि को और आगे बढ़ाने का काम करेगें। जी 20 सम्मेलन से दुनिया का ध्यान भारत की ओर है और भारत का ध्यान उत्तर प्रदेश की ओर है।
मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनने की ओर अग्रसर। इस अवसर पर विधायक दादरी तेजपाल नागर, उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मेरठ मण्डल प्रीतीलता राजपूत, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिह एवं जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी,आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य अभिलाषा गौतम उपस्थित रहे।


