Begin typing your search above and press return to search.
ऊर्जा मंत्री ने छात्रों को ऊर्जा से भर दिया, और अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डीआरपी लाइन स्थित शा.उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण कर स्कूल भवन के उन्नयन कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डीआरपी लाइन स्थित शा.उ.मा.विद्यालय का निरीक्षण कर स्कूल भवन के उन्नयन कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री को विद्यालय के प्राचार्य ने अवगत कराया कि बच्चों की कक्षा के लिये अतिरिक्त तीन कक्षों की आवश्यकता है। जिस पर उन्होंने संबंतिध को अतिरिक्त कक्षो के निर्माण के लिये प्रस्ताव बनाकर दिये जाने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस पेट्रोल पम्प से शैलेन्द्र चौहान के मकान तक रोड एवं सीवर लाइन बनवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री विद्यालय में संचालित कक्षा 9वीं में पहुंचे और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत करो, मेहनत करो, जी तोड कर, हर शौक से मुंह मोड कर, मेहन करो। जो चाहोगे मिल जाएगा, इनाम मिले, इकरार मिले, जो चाहोगे मिल जाएगा। मेहनत करो, मेहनत करो जी तोड कर। इन पंक्तियों के साथ छात्रों को प्रेरित कर उनसे कहा कि आप देश का भविष्य हो। आपको पढाई में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप मुझे अवगत करायें। साथ ही बच्चों के पास बैठकर उनसे पढाई के बारे में चर्चा की।
Next Story


