अफसरों पर जमकर बरसे प्रभारी मंत्री
मुख्यमंत्री की विकासयात्रा की तैयारी बैठक लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर अफसरों पर जमकर बरसे

टेबल पर फाईल नहीं होने पर अफसर को बाहर निकाला
बिलासपुर। मुख्यमंत्री की विकासयात्रा की तैयारी बैठक लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर अफसरों पर जमकर बरसे। उन्होंने सड़क, बिजली व अन्य मामलों को विकास यात्रा से पूर्व दुरूस्त करने की चेतावनी देते हुए अफसरों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
जून को मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की विकास यात्रा मस्तूरी में प्रस्तावित है। विकास यात्रा की तैयारी को लेकर मंथन सभाकक्ष में आज प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर ने अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई। जैसे ही मंत्री ने बैठक शुरू की उन्होंने देखा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कार्यक्रम को फाइल टेबल में नहीं है।
कलेक्टर की गैर मौजूदगी में दूसरे अफसरों ने मोर्चा संभाला और पीडब्ल्यूडी के एक अफसर ने मंत्री को बताया कि विकास यात्रा को लेकर जानकारी उनके पास है लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी उनके पास नहीं है। जिससे मंत्री अजय चंद्राकर अफसर पर नाराज हो गए और उन्हें फाइल लाने के बाहर भेज दिया।
अफसरों को चेतावनी देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ विकास यात्रा की बैठक लेने आया हूं लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी अफसरों को नहीं है। कलेक्टर व दूसरे अफसर विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण में राजधानी गए हुए हैं।
यह जानकारी अफसरों ने पहले से ही प्रभारी मंत्री को दी थी लेकिन संभागायुक्त टीसी महावर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे मंत्री अजय चंद्राकर नाराज हो गए और उन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए दूसरे अफसर को फोन करने कहा। आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
1 जून को जिले में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॅा.रमन सिंह का रोड शो होगा। विकास यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं जून के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह बिलासपुर व तखतपुर विधानसभा में रोड शो करेंगे।
छत्तीसगढ़ भवन में शाम केो प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बैठक के पहले उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से चर्चा की।


