लोकसुराज अभियान में प्रभारी मंत्री पहुंचे ग्राम छैलडोंगरी व खड़मा
नगर के सोमवारी बाजार में 6 सदस्यीय परिवार के मुखिया चुम्मन लाल षुक्ला ने सिकलिन बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से त्रस्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी

नवापारा-राजिम। नगर के सोमवारी बाजार में 6 सदस्यीय परिवार के मुखिया चुम्मन लाल षुक्ला ने सिकलिन बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से त्रस्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके परिवार के मदद हेतु नगर के ब्राह्यण समाज, गणमान्य नागरिकों के अलावा राजनेता भी सामने आ रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ब्राह्यण समाज के प्रसन्न शर्मा, रमेष तिवारी, जयंत तिवारी महेष तिवारी, सुषील शर्मा, अमित शर्मा आदि लोगों ने मृतक के परिजन से मिलकर उनके लिए स्थायी व्यवस्था, बच्चों के षिक्षा एवं अन्य सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बुधवार षाम को विधायक धनेन्द्र साहू मृतक के घर पहॅुंचे और मृतक की पत्नि व बच्चों को ढांढस बंधाते हुए 5 हजार की सहायता राषि दी।
साथ ही बाल संरक्षण आयोग के अधिकारी से बात की, जिस पर अधिकारी ने 31 मार्च को बच्चों व उनकी मॉं को कार्यालय लेकर आने पर उनके भविष्य के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है। वहीं नगर पालिका सभापति सौरभ जैन और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मृतक के घर पहॅुंचे और घटना को दर्दनाक बताते हुए हरसंभव सहयोग करने का आष्वासन दिया। गुरूवार को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रषेखर साहू भी मृतक के अन्य सदस्यों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद दिलाने का आष्वासन दिया।


