Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्मार्ट सिटी के पैसों की बंदरबाट के लिए जुटे मंत्री : नागर

  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रसी विधायक ललित नागर ने आज शहीदों की धरती चांदपुर से स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार में बैठे

स्मार्ट सिटी के पैसों की बंदरबाट के लिए जुटे मंत्री : नागर
X

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रसी विधायक ललित नागर ने आज शहीदों की धरती चांदपुर से स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार में बैठे भाजपा सरकार के दो मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर व विपुल गोयल के मधुर मिलन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि असल में यह दो मंत्री शहर का विकास कराने के लिए एक नहीं हुए बल्कि स्मार्ट सिटी की पहली दो किश्तों के रुप में आए 400 करोड़ व आने वाली अगली किश्त के 200 करोड़ रुपए की आपस में बंदरबाट करने के लिए एक हुए है।

उन्होंने मंच के माध्यम से दोनों मंत्रियों से पूछा कि वह जनता को बताए कि अब तक स्मार्ट सिटी के नाम पर आए 400 करोड़ रुपए से फरीदाबाद के कौन से कौने का विकास करके उसे स्मार्ट सिटी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि वह शहर को लूटने नहीं देंगे और जब भी यह दोनों मंत्री शहर को लूटने की साजिश रचेंगे तो उनके सामने सबसे पहले विधायक ललित नागर खड़े होंगे और अब वह झूठ और लूट की राजनीति फरीदाबाद में चलने नहीं देंगे।नागर आज 'चलो गांव की चौपाल की ओर कार्यक्रम के तहत गांव चांदपुर में आयोजित जनसभा में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

श्रीमती इंदिरा गांधी के 100 वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह

सर्जिकल स्ट्राइट के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वालों को उस दिन को याद करना चाहिए जब श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश को जन्म दिया था। असली सर्जिकल स्ट्राइट थी तो वह थी, आज जो लोग कांगे्रसी नेताओं पर उंगली उठाते हैं उनको अपने अतीत में झांक कर देखना चाहिए कि आज यदि वह खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह हवा कांग्रेसी नेताओं की कुबार्नी की देन है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर डागर ने कहा कि वर्तमान सत्ताधारी नेताओं को अपनी सोच बड़ी कर उन नेताओं को सम्मान देना चाहिए जिन्होंने इस देश को बनाने का काम किया है और श्रीमती इंदिरा गांधी उनमें से एक हैं। डागर आज यहां बल्लभगढ़ की अनाजमंडी में अपने कार्यालय पर श्रीमती इंदिरा गांधी के 100 वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

इस मौके पर गोपीचंद शर्मा, मकरंदशर्मा , एस एस चौधरी, गुलाव सिंह रावत, कल्पना गोयल, मधु सिंह, हंस राज सिंह, देवी डागर, ओमपाल, चौधरी हमवीर सिंह, अमन यादव, अजय यादव प्रमुख रुप से उपस्थित थे। समारोह के बाद इन सभी ने सेक्टर 15 स्थित आर्य कन्या सदन में जाकर बच्चियों के मध्य मिठाई व फलों का वितरण किया।

उपस्थित कांग्रेसी नेताओं को सम्बोधित करते हुए डागर ने कहा कि आज देश जिस स्वाभिमान के साथ विश्व नेतृत्व के लिए तैयार है उसकी नींब न केवल इंदिरा गांधी ने डाली थी बल्कि विश्व को यह संदेश देने का काम भी इंदिरागांधी ने किया थाकि भारतविश्व नेतृत्व की क्षमता रखता है।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन हर व्यक्ति के लिए एक आदर्श है जिन्होंने साफ कहा कि मरने के बाद भी उनके खून का एक एक कतरा देश के लिए काम आएगा, और उनका पूरा जीवन देश के लिए काम आयाऔर आज उनका दिखाया रास्ता देश के विकासमें सहायक हो रहा है।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि कुछ स्वार्थी सत्ताधारी नेता आज उनके जीवन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए नए नाम लेकर आ रहे हैं, कांग्रेस हर उन व्यक्ति का सम्मान व नमन करती है जिन्होंने देश पर कुबार्नी दी है फिर यह स्वतंत्रता सेनानी 1857 के अमर शहीद हो या फिर आजादी की लडाईके सिपाहीहों। उनके अनुसार आज देश की मजबूती उसी समय की है जब श्रीमती इंदिरा गांधी का शासन था और इसको हमको याद भी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंको के राष्ट्रीयकरण से लेकर यूएन में भारत को स्थापित करने के पीछे केवल श्रीमती इंदिरा गांधी ही थीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it