मंत्री की घोषणाएँ ऐतिहासिक : डा.पूनियाँ
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों, दुध उत्पादकों , मछुवारों और पशुपालकों के लिए की गई घोषणा को ऐतिहासिक बताया है

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियाँ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों, दुध उत्पादकों , मछुवारों और पशुपालकों के लिए की गई घोषणा को ऐतिहासिक बताया है।
डा.पूनियाँ ने कहा की वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार भारत सरकार एक लाख करोड़ रुपए का कृषि आधारभूत ढाँचा बनाने की योजना लेकर आई है , इससे किसानों की आय बढ़ेगी, भारत ना केवल अपनी माँग को पुरा कर पाएगा बल्कि आने वाले समय में इससे निर्यात के लिए भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसान हितेषी मोदी सरकार ने इनकी आमदनी बढ़ाने के लिए फसल बेचने की अंतर राज्य बंदिश को ख़त्म कर दिया है , अब किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकता है, जिससे उनको बेहतर कीमत मिलेगी।
डा.पूनियाँ ने कहा की देश के करोड़ों पशुपालकों के लिए वित्त मंत्री ने 15 हजार करोड़ का विकास फंड बनाया है, ताकी जो दुध उत्पादन होता है , उसकी प्रोसेसिंग के लिए इंडस्ट्री लग सके । 53 करोड़ पशुओं के टीकाकरण के लिए भारत सरकार 13 हजार 343 रुपए खर्च करेगी । पशु रोग मुक्त होंगे , जिससे दुध उत्पादन बढ़ेगा । मछुवारों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है , जिसमें 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।


