माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे
राजस्थान में तेज सर्दी का दौर जारी है और सीकर जिले में फतेहपुर और सिरोही जिले में पर्यटन स्थल माउंटआबू में फिर न्यूनतम तापमान जमाब बिन्दु से नीचे दर्ज किया गया

जयपुर । राजस्थान में तेज सर्दी का दौर जारी है और सीकर जिले में फतेहपुर और सिरोही जिले में पर्यटन स्थल माउंटआबू में फिर न्यूनतम तापमान जमाब बिन्दु से नीचे दर्ज किया गया हैं।
प्रदेश में लोगों ने नववर्ष का स्वागत कड़ाके की ठंड में किया और इस दौरान फतेहपुर और माउंटआबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम रहा।
हालांकि राजधानी जयपुर में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज सर्दी के कारण जयपुर जिले में प्रशासन ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बढ़ाकर सुबह दस बजे कर दिया।
राज्य के भीलवाड़ा में दो, सीकर में 2़ 5, चुरु में 3़ 7, चित्तौड़गढ में 3़ 9, अलवर 4़ 4 तथा टोंक जिले के वनस्थली में 4़ 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया वहीं उदयपुर के डबोक क्षेत्र में 5़ 2 एवं गंगानग 5़ 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में सीकर, टोंक, अलवर, भरतपुर सहित कई स्थानों पर तेज शीतलहर तथा नागौर, जोधपुर, सिरोही, श्रीगंगानगर तथा कुछ अन्य जिलों में पाला पड़ने की संभावना है।


