दरगाह में चांद रात से मिनी उर्स का आगाज होगा
राजस्थान में अजमेर की ख्वाजा दरगाह में मिनी उर्स यानि मोहर्रम का आगाज चांद दिखाई देने के साथ ही अंग्रेजी तारीख 21 एवं 22 सितंबर से होगा
अजमेर। राजस्थान में अजमेर की ख्वाजा दरगाह में मिनी उर्स यानि मोहर्रम का आगाज चांद दिखाई देने के साथ ही अंग्रेजी तारीख 21 एवं 22 सितंबर से होगा। इसी दिन मोहर्रम की चौकी का जुलूस भी निकाला जाएगा।
चांद दिखाई देने पर रात से ही धार्मिक रस्में भी शुरू हो जाएगी। इस्लामिक हिजरी संवत् 1439 की भी शुरूआत इसी दिन से होगी यहां ख्वाजा की नगरी मे मिनी उर्स दस दिनों तक चलेगा और इस दौरान अनेक परम्परागत एवं रस्में निभाई जाएगी।
मुस्लिम समुदाय हरे रंग के कुर्ते धारण कर गमगीन माहौल मे रहकर ताजिये की सवारी निकाल दरगाह के मुख्य दरवाजे पर रख कर उसे सैराब करने की रस्म भी पूरी करेंगे।
आखिरी मोहर्रम से एक रात पहले नंगी तलवारों से हाईदौस भी खेला जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस मालखाने से नंगी तलवारें उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि मोहर्रम के दिनों में दरगाह में कव्वालियों का दौर थमा रहेगा। चांद रात की सुबह से ही हिन्दुओं के नवरात्रा एवं दुर्गापूजन भी प्रारंभ होंगे।


