सोशल मीडिया पर लाखों ठगे
सूरजपुर कोतवाली में एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए विदेश में रहने वालेएक युवक द्वारा ठगी करने का मामला दर्ज कराया हैं
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली में एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए विदेश में रहने वालेएक युवक द्वारा ठगी करने का मामला दर्ज कराया हैं। महिला ने फेसबुक पर मात्र एक माह के भीतर विदेशी फेसबुक फ्रेंड से सॉटवेयर इंजीनियर की इतनी घनिष्टता हो गई कि विदेशी ने उससे भारत आकर मिलने का झांसा देकर 2लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए।
आरोपी खुद को दिल्ली एयरपोर्ट आने की जानकारी देकर दो बार रुपया बैंक खाते मेें डलवा चुका और फिर तीसरे बार रुपये की मांग करने लगा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के ईकोटेक सिटी में रहने वाली शिवानी सिंह जोकि मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं। शिवानी सिंह नोएडा की एक कंपनी में सॉटवेयर इंजीनियर हैैं। शिवानी सिंह ने बताया कि उसे एक महीने पहले फेसबुक पर लुईस ब्रेन्स नाम के शख्स ने फ्रेंड रिक्यूएस्ट भेजी। शिवानी ने उसकी दोस्ती फेसबुक पर स्वीकार कर ली। इसके बाद विदेशी दोस्त शिवानी को चेट करने लगा। कुछ दिन बाद ही विदेशी ने शिवानी का मोबाइल नंबर लेकर फोन पर वार्तालाप शुरू कर दिया।
विदेशी ने खुद को इंग्लैंड निवासी बताया और शिवानी से बातों ही बातों में इतनी घनिष्टता बढ़ा ली और भारत आकर शिवानी से मिलने का वादा कर दिया। तीन अक्टूबर को शिवानी को फोन आया।
फोन करने वाले ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे दोस्त यहां आए हैं लेकिन उनके पास येलो कार्ड नहीं है। कॉलर ने यह भी बताया कि विदेशी के पास 70000 पाउंड मौजूद हैं लेकिन येलो कार्ड के लिए भारतीय मुद्रा चाहिए। लुईस ने भी शिवानी से बात की और कहा कि वह पाउंड को रुपयों में एक्सचेंज कराकर उसके रुपये लौटा देगा। फिलहाल वह -8 हजार रुपये उसके खाते में डलवा दिए। शिवानी उसकी बात में आ गई और उसने रुपये भेज दिए। इसके कुछ घंटे बाद कस्टम विभाग के अधिकारी बताकर शिवानी के पास फोन किया गया और कस्टम ड्यूटी के लिए विदेशी दोस्त के पास रुपये न होने की जानकारी दी गई। इस बार भी रुपये एक्सचेंज कर लौटाने का झांसा देकर शिवानी से खाते में 1.85 लाख रुपये डलवा लिए गए।
अगले दिन सुबह एक बार फिर शिवानी के पास कॉल आई और इस बार 1लाख 9 हजार रुपये आरबीआई में पाउंड एक्सचेंज में खर्च होने की जानकारी देकर रुपयों की मांग की गई। इस पर शिवानी को शक हुआ और उसने आरबीआई आदि के अधिकारियों से फोन कर पूछताछ की। वहां से जानकारी दी गई कि वह ठगी का शिकार हो सकती है।
इसके चलते शिवानी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर सूरजपुर कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला ने मामला दर्ज कराया हैं मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


