नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला आया

मुख्य आरोपी अब भी फरार
रायगढ़। अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला आया है। जिसमें क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने दिल्ली के नोएडा से राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लाया है। राहुल शर्मा रिज्यूम एक्सेल कंपनी में काम करता है यहां हर्ष मरांडी इसका सीनियर है।
राहुल शर्मा के अनुसार सीनियर हर्ष मरांडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपने पार्टनर मिलिंद जैन के साथ प्रॉपर्टी का काम शुरु किया हूं मेरे अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम है तुम अपना अकाउंट नंबर दे दो और जो पैसा आएगा उसको यहां निकाल लेंगे इस तरह से खेल चलता रहा बाद में जब नौकरी नहीं लगी तब रायपुर निवासी मिलिंद जैन जो एमएसपी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं । कोतवाली में ठगी करने का शिकायत दर्ज कराई जिसमें राहुल शर्मा और ऋषभ पांडे और मनोज पांडे को आरोपी बनाया गया।
क्राइम ब्रांच और रायगढ़ कोतवाली पुलिस दिल्ली पहुंच कर राहुल शर्मा को पकड़ लिया लेकिन मनोज पांडे अब भी पकड़ कर बाहर है वही राहुल शर्मा का कहना है कि वह बेगुनाह है और वह अपने सीनियर हर्ष मरांडी के कहने में आ गया जिसका वह आज खामियाजा भुगत रहा है।


