रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों ठगे
जेवर एरिया के गांव नीमका शाहजहांपुर के एक व्यक्ति ने 4 लोगों पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है

जेवर। जेवर एरिया के गांव नीमका शाहजहांपुर के एक व्यक्ति ने 4 लोगों पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित की बेटी को रेलवे में नोकरी लगवाने का झांसा देकर 2.70 लाख रुपये ठग लिए। साथ ही रुपये मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश कर मुकदमा दर्ज किया है।
राजकुमार शर्मा पुत्र विजय शंकर शर्मा गांव नीमका शाहजहांपुर के रहने वाले किसान है। उनके खेत ज्ञानचंद के पास ही है। आरोप है कि 17 दिसंबर 2016 को जब राजकुमार अपने खेत पर थे, तभी वहां ज्ञानचंद के बेटे धीरेंद्र व वीरेंद्र वहां पहुंचे और उनसे कहा कि उनका भाई धर्मेंद्र रेलवे में नौकरी लगवाता है।
पीड़ित उनके झांसे में आ गया और उनसे अपनी बेटी इति की भी नोकरी लगवाने की बात कही। जिसपर आरोपियों ने पीड़ित को अगले दिन अपने घर बुला लिया।
पीड़ित अपनी बेटी के कागज लेकर आरोपियों के घर पहुंचा, जहां आरोपियों ने पीड़ित को कई अन्य लोगों के फर्जी जॉइनिंग लेटर दिखाए और नौकरी के नाम पर 4 लाख की मांग की और 2.70 लाख अभी देने व बाकी के नियुक्ति होने के बाद देने की बात कही। पीड़ित ने 23 दिसम्बर 2016 को लोकेश व धीरेंद्र को 2.70 लाख रुपये दे दिए।
लेकिन काफी समय के बाद भी जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी, तो पीड़ित ने आरोपियों से तकादा शुरू किया। जिस पर आरोपियों ने उनको फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। लेकिन काफी समय तक भी रेलवे की ओर से कोई सूचना नहीं आने पर उनको फर्जीवाड़े का पता चला। जिस पर पीड़ित ने गांव के लोगों के साथ एक पंचायत की।
आरोप है कि आरोपियों ने पंचायत के बीच पीड़ित राजकुमार को फर्जी चेक दे दिया। कुछ समय बाद जब उनको इसका पता चला, तो उन्होंने फिर से आरोपियों से अपने रुपये मांगे। आरोप है कि 9 जून 2018 को आरोपी उनके घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


