लाखों भारतीयाें को अभिजीत के काम पर गर्व : राहुल
मंत्री पीयूष गोयल के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में दिये गये बयान के बाद श्री बनर्जी के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि लाखों भारतीयों को उनके काम पर गर्व है।

नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में दिये गये बयान के बाद श्री बनर्जी के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि लाखों भारतीयों को उनके काम पर गर्व है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए श्री गांधी ने एक टि्वट में कहा ,“ प्रिय श्री बनर्जी इन पक्षपातपूर्ण लोगों पर घृणा का पर्दा पड़ा है और इन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है कि पेशेवर कैसे होते हैं। आप दशकों तक समझाते रहिए पर इन्हें समझा नहीं सकते। आप निश्चिंत रहें लाखों लोगों को आपके काम पर गर्व है। ”
श्री बनर्जी ने शनिवार को समाचार चैनल से कहा था कि वाणिज्य मंत्री उनकी दक्षता और कुशलता पर ‘सवाल’ उठा रहे हैं।
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री गोयल ने शुक्रवार को श्री बनर्जी को नोबेल पुरस्कार के लिए बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि उनकी ‘विचारधारा पूरी तरह वाम प्रेरित ’ है और भारत के लोगों ने उनके काम को खारिज कर दिया है।
श्री बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल सबसे बड़ी न्याय योजना को तैयार करने में कांग्रेस पार्टी का सहयोग किया था। इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को सालाना 20 हजार रूपये दिये जाने का वादा किया गया था। इन चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई।
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की आलोचना करते रहे श्री बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था संकट के दौरे से गुजर रही है। श्री बनर्जी को हाल ही में अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है।


