सेल टैक्स और सर्विस टैक्स के नाम पर एकाउंटेंट ने की लाखों की धोखाधड़ी
सेक्टर-65 की एक कंपनी का सेल टैक्स व सर्विस टैक्स जमा करने के नाम पर सीनियर एकाउंटेंट ने कंपनी के साथ 88,36,472 रुपए की धोखाधड़ी की है
नोएडा। सेक्टर-65 की एक कंपनी का सेल टैक्स व सर्विस टैक्स जमा करने के नाम पर सीनियर एकाउंटेंट ने कंपनी के साथ 88,36,472 रुपए की धोखाधड़ी की है। कंपनी मालिक ने कोतवाली फेज-3 में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरानी प्रेमपुरी मेरठ के रहने वाले नीरज जैन की नोएडा के सेक्टर-65 बी ब्लाक में कंपनी है।
उन्होंने चार वर्ष पूर्व समीर कुमार मिश्रा नाम के व्यक्ति को कंपनी में सीनियर एकाउंटेंट के पद पर नियुक्त किया था।
नीरज जैन कंपनी का सेल टैक्स व सर्विस टैक्स चार्टेंड एकाउंटेंट के माध्यम से जमा कराते थे। समीर जैन ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि फरवरी 2016 में समीर मिश्रा ने उन्हें सलाह दी कि कंपनी का सेल टैक्स व सर्विस टैक्स जमा करने की राशी उसके खाते में जमा कर दे।
वह कंपनी का टैक्स जमा कर रसीद दे देगा। आरोप है समीर मिश्रा सेल व सर्विस टैक्स नहीं जमा करता था। वह फर्जी रसीद बनाकर नीरज जैन को दिया करता था।
आरोप है कि वह कंपनी से रुपए अपने खाते में डलवाकर अपनी पत्नी व परिवार वालों के खाते में डाल दिया करता था।
इस तरह समीर मिश्रा ने कंपनी को 88 लाख 36 हजार, चार सौ 72 रुपए गबन कर गया। नीरज जैन की शिकायत पर कोतवाली फेज-3 केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


