ट्रक की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मृत्यु, भीड़ ने लगाया जाम
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नया बाईपास रोड़ स्थित सैलई पुलिया के पास गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दूधिया की मृत्यु हो गई

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नया बाईपास रोड़ स्थित सैलई पुलिया के पास गुरूवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दूधिया की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूतों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारखी इलाके के त्रिलोकपुर निवासी जयवीर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राहुल सिंह दूध बेचने का काम करता था। वह आज बाइक पर दूध बेचने फिरोजाबाद आ रहा था । रामगढ़ क्षेत्र के नया बाईपास मार्ग पर स्थित सैलई की पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने राहुल को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। गुस्साये लोगों ने जाम लगाते हुये हंगामा काटा। जाम लगने से वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत करकर जाम हटवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।


