दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिये जाने का स्वागत किया है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उच्चतम न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिये जाने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। इससे विधानसभा में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उधर भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश का और इसके हर पहलू का अध्ययन करने के बाद निर्णय लेंगे।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद श्री तोमर के निवास पर मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें कांग्रेस से भाजपा में आये श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सांसद एवं पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद थे।
उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट के हल के लिए शुक्रवार को ही विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की खंडपीठ ने दो दिन तक चली मैराथन सुनवाई के बाद गुरुवार को यह आदेश जारी किया। न्यायालय ने कहा कि मध्य प्रदेश में कल विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण का काम पूरा करना होगा। न्यायालय ने पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का भी निर्देश दिया।
खंडपीठ ने यह भी कहा कि 16 बागी विधायक अगर आना चाहते हैं तो कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।


