Begin typing your search above and press return to search.
ताइवान में सैन्य हेलीकॉप्टर 'ब्लैक हॉक' हुआ लापता
पूर्वी ताइवान के ओरक्विडियाज द्वीप से उड़ान भरने के बाद एक सैन्य हेलीकॉप्टर लापता हो गया

ताइपे। पूर्वी ताइवान के ओरक्विडियाज द्वीप से उड़ान भरने के बाद एक सैन्य हेलीकॉप्टर लापता हो गया। इसमें छह लोग सवार थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका निर्मित 'ब्लैक हॉक' हेलीकॉप्टर आपातकालीन मेडिकल उड़ान पर था और ऐसा अंदेशा है कि यह विमान सोमवार रात को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हेलीकॉप्टर रात 11.09 बजे दक्षिणपूर्व ताइवान में स्थित तेतुंग शहर से ओरक्विडियाज पहुंचा और इसने रात 11.48 बजे यहां से उड़ान भरी लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया, हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और अचानक ही यह समुद्र में जा गिरा।
इन प्रत्यक्षदर्शियों में से कुछ विमान में सवार लोगों के संबंधी हैं।
Next Story


