डीजल में मिट्टीतेल की मिलावट,8 गिरफ्तार
बिलासपुर ! हिर्री क्षेत्र के पेन्ड्रीडीह स्थित टैंकर मरम्मत वर्कशाप के अंदर डीजल में मिट्टी तेल मिला रहे वर्कशाप संचालक समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिर्री के टैंकर वर्कशाप में छापा,एक हजार लीटर केरोसिन और 20 हजार लीटर डीजल जब्त
बिलासपुर ! हिर्री क्षेत्र के पेन्ड्रीडीह स्थित टैंकर मरम्मत वर्कशाप के अंदर डीजल में मिट्टी तेल मिला रहे वर्कशाप संचालक समेत 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक हजार लीटर मिट्टी तेल और 20 हजार लीटर डीजल, 3 टिल्लू पम्प, थर्मामीटर, चाड़ी 2 टैंकर एवं अन्य सामान जब्त किए गए हैं। बताया जाता है कि वर्कशाप की आड़ में लम्बे समय से डीजल में मिट्टीतेल मिलाने का कारोबार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कल देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। हिर्री पुलिस ने सभी आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात प्रशिक्षु आईपीएस राहुल देव को मुखबिर से सूचना मिली कि पेण्ड्रीडीह के पास स्थित टैंकर वर्कशाप के अंदर डीजल टैंकरों में मिट्टी तेल मिलाने का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही आईपीएस राहुल देव अवनी टीम के साथ सीधे पेन्ड्रीडीह पहुंचे और वर्कशाप में दबिश दी जहां वर्कशाप संचालक और उसके कर्मचारी टिल्लू पम्प के जरिए डीजल भरे टैंकर में मिट्टी तेल मिलाने में लगे हुए थे। पुलिस की टीम पहुंचते ही वहां के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया।
बताया जाता है कि कुछ कर्मचारी वहां भागने का प्रयास किए लेकिन जवानों ने उन्हें दबोच लिया और पकडक़र हिर्री थाना ले आए। थाना प्रभारी आर के पात्रे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में वर्कशाप संचालक जसपाल बाग, किशोर बाग, हिमांशु एवं कर्मचारी राजा यादव, टी रामल, पंकज यादव, मिनी यादव और नीरज सिंह शामिल है। हिर्री पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 एवं 3/7 ई.सी.एक्ट के तहत् मामल दर्ज करने के बाद उन्हें जिला न्यायालय में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
टुल्लू पंप, मीटर, दो खाली टैंकर भी मिले
सभी आरोपी भेज गए जेल


