Begin typing your search above and press return to search.
हार्वे पीड़ितों के लिए माइली सायरस ने दिए 500000 डॉलर
गायिका माइली सायरस ने ह्यूस्टन शहर में राहत कार्यो के मद्देनजर हार्वे तूफान पीड़ितों के लिए 500,000 डॉलर दान किए हैं
लॉस एंजेलिस। गायिका माइली सायरस ने ह्यूस्टन शहर में राहत कार्यो के मद्देनजर हार्वे तूफान पीड़ितों के लिए 500,000 डॉलर दान किए हैं। वेबसाइट 'असमैगजीन डॉट कॉम' के मुताबिक, सायरस ने बुधवार को 'द एलेन डीजनरस शो' के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह तूफान पीड़ितों की मदद के लिए हैप्पी हिप्पी फाउंडेशन के साथ काम कर रही हैं।
शो के दौरान डीजनरस ने कहा, "मैं हैप्पी हिप्पी फाउंडेशन पर विशेष ध्यान देना चाहता हूं। आपने सब अच्छे के लिए किया और माइली आज जो कुछ कर रही हैं, माइली ने मंच के पीछे ही बताया कि वह हार्वे तूफान से राहत के लिए 500,000 डॉलर का दान कर रही हैं। आप अद्भुत हैं।" सायरस इस बात को समझाते हुए रो पड़ीं कि उन्होंने इतना बड़ा योगदान करने का निर्णय क्यों लिया है और भावुक होने की वजह उन्हें खुद नहीं पता।
Next Story


