किम जोंग-उन से मुलाकात करने प्योंगयांग पहुंचे माइक पॉम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो रविवार को प्योंगयांग पहुंचे

प्योंगयांग। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो रविवार को प्योंगयांग पहुंचे। वह यहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर बातचीत करने वाले हैं। समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, पॉम्पियो इससे पहले दिन में टोक्यो से प्योंगयांग के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और विदेश मंत्री तारो कानो से मुलाकात की थी।
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि पॉम्पियो प्योंगयांग में निरस्त्रीकरण और शांति की स्थापना के मामले में उत्तर कोरियाई नेता से मुलाकात करेंगे।
इस बैठक के बाद, पॉम्पियो राष्ट्रपति मून जे-इन और विदेश मंत्री कांग क्यूंग-व्हा से मुलाकात करने रविवार को बाद में सियोल के लिए उड़ान भरेंगे। इसके साथ ही वह दोनों नेताओं के साथ अपने उत्तर कोरिया दौरे के नतीजे के बारे में चर्चा करेंगे।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निरस्त्रीकरण वार्ता के बाद उत्तर कोरिया का उनका यह चौथा दौरा है।


