शीतकालीन ओलम्पिक में माइक पेंस का हो सकता है उत्तर कोरिया के शीर्ष अधिकारी से सामना
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का शुक्रवार को उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष किम योंग-नाम से आमना-सामना हो सकता है

सियोल। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का शुक्रवार को उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष किम योंग-नाम से आमना-सामना हो सकता है। दोनों नेता दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की मेजबानी में प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक के मद्देनजर स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।
समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि शीतकालीन ओलम्पिक 2018 के उद्धाटन समारोह से कुछ घंटे पहले योंगप्योंग में यह रात्रिभोज बैठक आयोजित होगी।
इसमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीन के रैंकिंग अधिकारी सहित दुनियाभर के दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पेंस और किम के बीच सार्थक संवाद होगा।
वहीं, उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि ओलम्पिक खेलों के लिए सियोल गए उनके प्रतिनिधियों का दक्षिण कोरिया में अपने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात करने का कोई इरादा नहीं है।
शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन 25 फरवरी तक होगा।


