मिहिर भोज पार्क स्टैंड पर नहीं खड़ी होती रोडवेज बसें
परिवहन विभाग सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से बसों को फाइलों में दौड़ा रहा है, पार्क के सामने बसें खड़ी नहीं होती यही वजह है सारी बसें परिचौक पर पहुंच जाती हैं और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है

ग्रेटर नोएडा। परिवहन विभाग सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क से बसों को फाइलों में दौड़ा रहा है, पार्क के सामने बसें खड़ी नहीं होती यही वजह है सारी बसें परिचौक पर पहुंच जाती हैं और लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, पुलिस व परिवहन निगम के अधिकारियों के बीच करीब दो माह पूर्व एक बैठक हुई थी। इसमें परिवहन निगम की बसों को परीचौक से हटा कर सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क के सामने खड़ी करने व यहां से नोएडा के लिए संचालित करने पर मुहर लगी थी। बसों के संचालन के लिए यहां बस स्टैंड भी बनाया गया, ग्रेटर नोएडा डिपो से रोज एक कर्मचारी की ड्यूटी भी यहां लगाई जा रही है, लेकिन बसें यहां से नदारद है।
डिपो से निकलने के बाद चालक व परिचालक सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क बस स्टैंड आने के बजाय परीचौक पहुंच जाते हैं। यहां निगम की बसें एनआरआई सिटी सोसायटी के समीप कतार में खड़ी कर दी जाती हैं। इससे एक लेन पूरी तरह से अवरूद्ध हो जाती है। इसका दबाव परीचौक गोलचक्कर पर पड़ने से जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता है। इस मामले में डिपो के एआरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि सिटी पार्क बस स्टैंड से नियमित रूप से बस का संचालन किया जा रहा है।
यहां यात्रियों की कमी के कारण कुछ बसें सीधे परीचौक चली जाती है। हालांकि यहां बसों के कतार में खड़ी करने के बात को नकार दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी व संबंधित चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


