Begin typing your search above and press return to search.
अस्थायी तौर पर बंद होगा अमेरिका में प्रवासन: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तथा अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए मैं जल्द एक विशेष आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस 'कोविड 19' के इस संकट में वायरस के खतरे से बचने और अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए वह देश में विदेशी नागरिकों का प्रवासन अस्थायी तौर पर बंद करेंगे।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, “कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए तथा अमेरिकी नागरिकों की नौकरियां बचाने के लिए मैं जल्द एक विशेष आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा जिसमें अमेरिका में प्रवासन को अस्थायी तौर पर निलंबित किया जाएगा।”
उल्लेखनीय है अमेरिका में कोरोना वायरस के कहर के कारण बेरोजगारी दर में तेजी से बढ़ोतरी हुयी है और कई अमेरिकी नागरिकों की नौकरी जाने की वजह से राष्ट्रपति ने यह निर्णय लिया है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और करीब 766,000 लोग संक्रमित हैं।
Next Story


