प्रवासी श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से भेजा जाए क्वारंटाइन सेंटर : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनों से बड़ी संख्या में वापस आ रहे प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से क्वारंटाइन कराने के निर्देश दिये है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनों से बड़ी संख्या में वापस आ रहे प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से क्वारंटाइन कराने के निर्देश दिये है।
श्री योगी ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 से प्रभावित जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चार मई से लाॅकडाउन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो जाएगा। अगले सप्ताह देश के कोने कोने से ट्रेनो द्वारा बड़ी संख्या में वापस आने वाले प्रवासी कामगार व श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से क्वारंटीन सेंनटरों में भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दस लाख क्षमता के क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था की है। वापस आए कामगारों व श्रमिकों को क्वारंटीन सेण्टर में रखकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। स्वस्थ पाए जाने वाले कामगारों और श्रमिकों को 14 दिन की होम क्वारंटीन के लिए उनके घर भेजे जाने से पूर्व, राशन की किट उपलब्ध करायी जाए। क्वारंटीन सेण्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। कामगारों व श्रमिकों के रहने-खाने की समुचित व्यवस्था की जाए।


