पलायन नहीं करें प्रवासी मजदूर : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों से शहरों से पलायन नहीं करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचने का टीका दिया जाएगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों से शहरों से पलायन नहीं करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचने का टीका दिया जाएगा।
श्री मोदी ने देर शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में देश पूरी तरह से सक्षम है। सरकार इसके लिए पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में दो स्वदेशी वैक्सीन है। देश में कोरोना मरीज के खिलाफ दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि एक मई से प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगना आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जहाँ है , उसे वही टीका लगाया जाएगा ।
श्री मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन की आवश्यकता नहीं है बल्कि जनभागीदारी की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को डरना नहीं चाहिए और उन्हें टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने राज्यों से भी अंतिम विकल्प के रूप में लाॅकडाउन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
गौरतलब है कि मुंबई के बाद दिल्ली में भी सात दिन का लॉक डाउन होने के बाद प्रवासी मजदूरों का अपने घरों की ओर लौटना आरंभ हो गया है। लॉकडाउन को लेकर तरह-तरह के अफवाहों से प्रवासी मजदूर अपने अपने गृह राज्यों को लौट रहे हैं।


