किसान आंदोलन के चलते कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं: चौटाला
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने आज कहा कि किसान आंदोलन का देश भर में असर है तथा हालात ऐसे बन रहे हैं कि कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं

सिरसा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने आज कहा कि किसान आंदोलन का देश भर में असर है तथा हालात ऐसे बन रहे हैं कि कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं।
चौटाला आज सिरसा में अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश भर में चल रहे किसान आंदोलन से अकेला किसान ही नहीं बल्कि व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर समेत हर वर्ग जुड़ा हुआ है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकारें इस आंदोलन को सरकारी तंत्र से कुचलने में लगी हुई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश के अंदर जातिवाद का जहर घोलने में लगी है औैर दावा किया कि लेकिन आम जनता ने इस चाल को समझ कर आपसी भाईचारे को नहीं बिगाड़ने दिया।
उन्होंने किसान नेताओं सेे केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच 11 दौर की वार्ता का हवाला देते हुए कहा कि सरकार तो इस बात से हल नहीं निकाल पाई मगर किसान इस बात को समझ चुके हैं कि सरकार की किसानों के प्रति नीयत और नीति क्या है।


