छुही खदान में दबकर अधेड़ की मौत
विगत दो दिन पूर्व छुही खदान छुही लेने गए ग्रामीणा की लाश आज बरामद की गई....

कोरबा। विगत दो दिन पूर्व छुही खदान छुही लेने गए ग्रामीणा की लाश आज बरामद की गई। खदान से छुही निकालते समय मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा निवासी पूरन दास 40 वर्ष घर पोताई करने में प्रयुक्त होने वाली छुही बेचकर अपना तथा परिवार का जीवन यापन करता था। रोज की तरह वह 20 अप्रैल की सुबह भी ग्राम पुटा स्थित छुही खदान में छुही लेने गया हुआ था जिसके बाद से वह लापता था। परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। खोजबीन में जुटे परिजनों ने आज छुही खदान के पास एक बोरा छुही और पूरन दास की साइकिल व कपड़ा देखा। साथ ही छुही खदान के पास मिट्टी का बड़ा हिस्सा गिरा हुआ मिला।
ग्रामीणों ने आशंका मिट्टी के मलबे को हटाया तो औंधे मुंह पड़ा पूरन दास का शव दबा हुआ मिला। घटना की सूचना पाली पुलिस को दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा बाद शव केा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर निर्मित परिस्थितियों के अनुसार माना जा रहा है कि पूरन दास दो बोरी छुही भरने के बाद उसे लोड करने साइकिल के पास आया था। एक बोरी साइकिल के पास छोड़कर वह दुबारा बोरी लेने गया था कि इसी दौरान उस पर खदान के अंदर ऊपर की मिट्टी भरभराकर गिर गई जिसमेें दबकर मौत हो गई।


