माइकल फ्लिन और जेयर्ड कुशनर ने संयुक्त राष्ट्र में कई देशों के लिए किया काम
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने रूस से संयुक्त राष्ट्र में इजरायल से संबंधित एक प्रस्ताव पर मतदान में देरी करने के लिए कहा था

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने रूस से संयुक्त राष्ट्र में इजरायल से संबंधित एक प्रस्ताव पर मतदान में देरी करने के लिए कहा था।
फ्लिन ने कल कहा कि उन्होंने रूस से संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ एक प्रस्ताव पर मतदान में देरी करने के लिए कहा। वहीं राजनयिकों के मुताबिक फ्लिन और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार जेयर्ड कुशनर ने कई अन्य देशों को भी अमेरिका के पक्ष में लेने का प्रयास किया था।
विवादित क्षेत्र में इजरायली बस्तियों को हटाने को लेकर गत वर्ष 23 दिसम्बर को 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हुआ था। राजनयिकों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि मतदान से कुछ घंटे पहले फ्लिन ने उरुग्वे और मलेशिया के प्रतिनिधियों से इस संबंध में बात की जबकि कुशनर ने अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डारोच से बात की।
सुरक्षा परिषद के 14 सदस्य देशों ने इजरायल के खिलाफ इस प्रस्ताव का समर्थन किया था जबकि अमेरिका ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद ट्रंप ने अमेरिकी प्रशासन से इस प्रस्ताव पर वीटो लगाने की अपील की थी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इजरायल के पक्ष में कई बार अपनी बात रखी थी।


