एमजीपी गोवा में भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को किया खारिज
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ किसी प्रकार के चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को खारिज किया है

पणजी। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) ने गोवा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ किसी प्रकार के चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को खारिज किया है।
एमजीपी अध्यक्ष दीपक धावलीकर ने बुधवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा से चुनाव पूर्व गठबंधन का कोई सवाल नहीं उठता। उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में अन्य समान विचारधारा वाले पार्टियों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन कर सकती है। उन्होंने हालांकि ऐसे किसी पार्टी विशेष का नाम लेने से कोताही बरती।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश में लगी है और पार्टी में फूट पड़ने जैसी अफवाहें फैला रही है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में एमजीपी ने शिवसेना और गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, हालांकि ये दल कोई सीट में जीतने में सफल नहीं हुए जबकि एमजीपी को तीन सीटें मिली थी।


