एम एम जी अस्पताल बना अवारा कुत्तों का अड्डा
जिला एमएमजी अस्पताल मे आज-कल अवारा कुत्तों ने कब्जा कर लिया है और अस्पताल को अपना अड्डा बनाकर रख लिया है

गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल मे आज-कल अवारा कुत्तों ने कब्जा कर लिया है और अस्पताल को अपना अड्डा बनाकर रख लिया है।
आपको बता दे कि जिला अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में मरीज अपने रोगों का उपचार कराने के लिए अस्पताल में आते है और जिससे अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा होती है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि अस्पताल परिसर ही नहीं, ओपीडी से लेकर वार्डों तक आवारा कुत्ते बेरोक टोक घूमते रहते हैं। कहीं पर भी कुर्सियां या बेड़ खाली मिल जाए तो ये आराम भी फरमाते नजर आ जाएंगे।
शिशु एवं बाल रोग विभाग के बाहर भी आवारा कुत्तों को आराम फरमाते देखा गया है। अगर ऐसे में ही कोई कुत्ता किसी बच्चे को झपट ले या उसे घायल करदे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्योंकि यहां आवारा कुत्तों ने अपना ठिकाना बना लिया है अगर इन कुत्तों को कोई भगाता है तो कुत्ते मरीजों को काटने की तरफ दौड़ पड़ते है। अगर ये आवारा कुत्ते अस्पताल में ऐसे ही रहेंगे तो रोज कोई न कोई इनका शिकार बनेगा और इन आवारा कुत्तों के काटने से गंभीर रूप से लोग घायल भी हो सकते है।
इस पर जब अस्पताल प्रशासन से बात कि तो जबाब मिला कि हमारे पास कुत्तों का भगाने का काम नहीं है और एक डॉक्टर साहब ने तो शायराना अंदाज़ में कह डाला कि अगर अवारा कुत्ता अस्पताल परिसर में काटता है तो मरीज को एन्टी रैबीज इन्जैक्शन लगा देगे ओर यह कोई बड़ी बात नहीं है।


