मेक्सिको विश्व के सर्वाधिक अपराध वाले देशों में से एक: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनके देश को मेक्सिको में बढ़ रहे अपराध दर की वजह से सीमा पर दीवार बनाने की जरूरत है
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनके देश को मेक्सिको में बढ़ रहे अपराध दर की वजह से सीमा पर दीवार बनाने की जरूरत है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मेक्सिको विश्व के सर्वाधिक अपराध वाले देशों में से एक है। हमने यकीनन दीवार बनानी होगी। मेक्सिको इसका भुगतान करेगा।"
With Mexico being one of the highest crime Nations in the world, we must have THE WALL. Mexico will pay for it through reimbursement/other.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 27, 2017
मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए बजट को लेकर ट्रंप की कांग्रेस से अनबन है। ट्रंप ने ट्विटर पर अपने 3.68 करोड़ फॉलोअर्स से पूछा है कि क्या उन्हें मेक्सिको और कनाडा के साथ उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) समझौते पर चर्चा जारी रखनी चाहिए।
We are in the NAFTA (worst trade deal ever made) renegotiation process with Mexico & Canada.Both being very difficult,may have to terminate?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 27, 2017
ट्रंप ने ट्वीट कर पूछा, "हम नाफ्टा में मेक्सिको और कनाडा के साथ दोबारा से विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। दोनों बहुत मुश्किल है। इन्हें खत्म करना चाहिए?"


