मेक्सिको में 18 मई से लॉकडाउन में ढील
मेक्सिको सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दो महीने से जारी लॉकडाउन में 18 मई से धीरे-धीरे ढील देने की घोषणा की

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दो महीने से जारी लॉकडाउन में 18 मई से धीरे-धीरे ढील देने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री ग्रैसिएला मार्केज ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘द न्यू नॉर्मल’ शीर्षक वाली योजना के तहत तीन चरणों में प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।
सुश्री मार्केज ने कहा कि पहले चरण में कुल 32 में से 15 राज्यों में 2450 नगरपालिका क्षेत्रों में से 269 में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू की जाएंगी, जहां कोरोना वायरस के मामले नहीं है या कम है।
दूसरे चरण में 18 से 31 मई तक कुछ आर्थिक क्षेत्रों में निर्माण, खनन सहित मोटर वाहन निर्माण की गतिविधियों को फिर से शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे सुरक्षित माहौल में काम करे सके। तीसरे चरण की शुरुआत एक जून से होगी।
बुधवार की देर रात तक मेक्सिको में 38324 मामलों की और इस बीमारी से 3926 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। देश में 28 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।


