पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ा मेवाती गिरोह, हवलदार का हाथ कुचला
शांति, सुरक्षा व न्याय के वादे को निभाने के लिए दिल्ली पुलिसकर्मियों को कई बार जान से भी खेलना पड़ता है

नई दिल्ली। शांति, सुरक्षा व न्याय के वादे को निभाने के लिए दिल्ली पुलिसकर्मियों को कई बार जान से भी खेलना पड़ता है, जिसका ताजा उदारहण मंगलवार देर रात पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस थाना इलाके में देखने को मिला, जब मोटरसाईकिल से पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर मेवाती गिरोह ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, एक बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, तो वहीं निशाना चूकने पर हवलदार की उंगली चबा ली।
दरअसल, मंगलवार देर रात हवलदार विजय व सिपाही संदीप मोटरसाईकिल पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, जिस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रूकने का इशारा किया।
पुलिसकर्मियों ने देखा कि कार के अंदर पांच लोग बैठे थे, लेकिन उनको पास गाड़ी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। जब हवलदार विजय ने कार सवारों से गाड़ी की डिग्गी खोलने के लिए कहा, तो बदमाश दिलशाद ने विजय के ऊपर गोली चला दी।
जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि गोली हवलदार के बगल से निकल गई, जिसके बाद बदमाश दिलशाद ने हवलदार की उंगली चबानी शुरू कर दी, तो वहीं पास में पड़े पत्थर से हवलदार विजय का हाथ कुचल दिया।
इस बीच बदमाश दिलशाद के साथी जरूर घटनास्थल से दूर भाग गए थे, लेकिन दिलशाद को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। इसके बाद दो अन्य स्थानीय निवासी विनोद व कार्तिक की मदद से पुलिसकर्मियों ने आरोपी बदमाश दिलशाद पर काबू पाया और उसे पास के पेड़ के पास ले गए। दिलशाद ने पुलिसकर्मियों के सामने ही अपना सिर पेड़ से कई बार मारा, जिससे उसको कुछ चोंटे भी आई। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों के सामने कमजोर पड़ गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बदमाश दिलशाद ने बताया किवह अपने गिरोह के साथ ही दिल्ली से मंहगी व बड़ी गाड़ियां चुराने का काम करता है, जिसक बाद उन्हें बेच दिया जाता है। हालांकि अभी वह उन्हें कहां, किसके पास बेचता था, इस बारे में छानबीन की जा रही है।
पुलिसकर्मियों की आवाज सुन मदद के लिए दौड़े
घटनास्थल के पास ही झुग्गियों में रहने वाले कार्तिक ने बातया किवह अपने घर के पास ही मौजूद थे, जिस दौरान उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को मदद के लिए पुकारते हुए सुना। इसके बाद वह अपने साथी विनोद के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचा, हालांकि तब तक पुलिसकर्मियों ने आरोपी पर काबू पा लिया था। इसके बाद कार्तिक व विनोद ने बदमाश को पूरी तरह पुलिस की गिरफ्त में करने के लिए पुलिसकर्मियों की मदद की और कुछ ही समय बाद स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
कार्तिक ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा, तो पुलिसकर्मी मदद के लिए चिल्ला रहे थे।


