लाल किले तक चलेगी मेट्रो, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लाल किला व उसके आसपास के मुख्य मार्ग जहां मंगलवार को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे बहादुर शाह जफर मार्ग, रिंग रोड सहित कई मार्गों पर भी आवाजाही दोपहर तक बाधित रहेगी
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लाल किला व उसके आसपास के मुख्य मार्ग जहां मंगलवार को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे वहीं बहादुर शाह जफर मार्ग, रिंग रोड सहित कई प्रमुख मार्गों पर भी आवाजाही दोपहर तक बाधित रहेगी।
लाल किले पर जाने वाले वाहनों के लिए स्टीकर जारी किए गए हैं। सुबह 5 बजे से 10 बजे तक हनुमान सेतु और भैरों मार्ग टी प्वाइंट के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जरूर आम जनता के लिए विभिन्न निर्देशों के साथ रहेंगी। दिल्ली मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद स्टेशनों पर समारोह के दौरान सुरक्षा कारणों से पूर्व निर्धारित प्रवेश द्वारों से आवाजाही होगी। हालांकि जब प्रधानमंत्री का काफिला तिलक मार्ग से गुजरेगा तो इस दौरान कुछ मिनट के लिए ट्रेन सेवाएं जरूर लाइन नंबर तीन पर थम जाएंगी।
लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर स्वतंत्रता समारोह के दर्शकों की तादाद को देखते हुए तय किया है कि यहां अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे। अतिरिक्त टिकट काउंटर्स, अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है। कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच लाइन नंबर छह पर दोपहर एक बजे दो ट्रेन अतिरिक्त चलाई जाएंगी ताकि दर्शकों को सुविधाजनक यात्रा मिल सके। वहीं दिल्ली मेट्रो रेल निगम पहली बार राष्ट्रीय अवकाश पर मेट्रो के मौजूदा किराये में अलग-अलग श्रेणी में अधिकतम 50 फीसदी तक की छूट भी दे रहा है। हालंाकि 15 अगस्त को मेट्रो की पार्किंग पहले से ही बंद कर दी गई हैं।
इसके अलावा नई यातायात व्यवस्था के नियम के मुताबिक सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, लोथियान रोड जीपीओ से छत्ता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग, एचसी मेनन मार्ग से यमुना बाजार, चांदनी चौक मार्ग पर फाउंटेन चौक से लेकर लाल किले तक, निषाद राज मार्ग रिंग रोड से लेकर लाल किले तक और नेताजी सुभाष मार्ग तक लिंक रोड पर यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग के इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।


