Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक जल्दी चलेगी मेट्रो

दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डा तक मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है

दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद तक जल्दी चलेगी मेट्रो
X

गाजियाबाद। दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डा तक मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है। इस रूट पर बनने वाले आठ मेट्रो स्टेशनों का स्ट्रेक्चर बनकर तैयार हो चुका है। जीडीए उपाध्यक्ष ने डीएमआरसी से जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक मेट्रो का निर्माण कर रही है। 9.41 किमी लंबे इस रूट की परियोजना पर जीडीए, नगर निगम, यूपीएस आईडीसी व हाउसिंग बोर्ड 1116 करोड़ रुपए दे रहे हैं। इस परियोजना की संशोधित डीपीआर के अनुसार बजट 2210 करोड़ रुपए है। इस रूट पर डीएमआरसी ने 400 पिलर बनाकर तैयार कर दिए। दिलशाद गार्डन से अर्थला तक पिलरों के ऊपर गार्डर भी रखे जा चुके हैं। इस रूट पर बनने वाले आठ स्टेशनों के स्ट्रेक्चर भी तैयार हो चुके हैं। अब इन स्ट्रेक्चरों को तैयार करने का कार्य चल रहा है। जीडीए के मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने बताया कि मेट्रो विस्तार और स्टेशन बनाने का काम तेजी से चल रहा है। परियोजना जून तक पूरी हो जाएगी।

आठ स्टेशन बन रहे डीएमआरसी इस रुट पर आठ मेट्रो स्टेशन बना रहा है। इसमें मुख्य रूप से शहीदनगर, राजबाग, राजेंद्रनगर, हिंडन रिवर, श्यामपार्क, मोहननगर, अर्थला, नया बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन है। एक साल देरी से दौड़ेगी मेट्रो जीडीए और डीएमआरसी के बीच 2014 में मेट्रो फेज-2 परियोजना को लेकर करार हुआ था। इस परियोजना पर काम 17 जून 2014 से शुरू हो गया था। इस परियोजना को पूरा करने का निर्धारित लक्ष्य जून 2017 रखा था, लेकिन पिछले साल सितम्बर में जीडीए की बोर्ड बैठक में यह लक्ष्य दिसम्बर 2017 तय किया गया।

लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण अब जून 2018 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह परियोजना एक साल देरी से चल रही है। ये संस्था कर रहीं परियोजना पर खर्च दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक की परियोजना पर करीब 2210 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें यूपी सरकार की संस्था जीडीए को 695.40 करोड़, नगर निगम को 246 करोड़, आवास विकास परिषद को 440.20 करोड़, यूपीएसआईसीडीसी को 98 करोड़ रुपये अंशदान देने हैं।

मेट्रो फेज-2 का काम तेजी से चल रहा है। इस रूट के सभी स्टेशनों के स्ट्रेक्चर बनकर तैयार हो चुके हैं। अब इन्हें पूरी तरह तैयार किया जाएगा। इस फेज का काम जून तक पूरा हो जाएगा।
-विवेकानंद सिंह, मुख्य अभियंता, जीडीए

नंबर गेम-17 जून 2014 को शुरू हुई थी यह परियोजना
9.41 किमी लंबे रूट की है मेट्रो परियोजना
8 मेट्रो स्टेशन बनेंगे दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक
2210 करोड़ रुपये खर्च होंगे मेट्रो फेज-2 परियोजना पर


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it