टी -20 मैच के दर्शकों की सुविधा के लिए आधी रात के बाद भी चलेगी मेट्रो
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टी -20 मैच के मद्देनजर दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो रेल एक नवंबर की रात में तय के समय के बाद भी चलेगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टी -20 मैच के मद्देनजर दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो रेल एक नवंबर की रात में तय के समय के बाद भी चलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मैच के दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो अंंतिम फेरे के समय के बाद भी चलेगी ।
ऐसा अनुमान है कि मैच रात करीब 11 बजे समाप्त होगा । आईटीओ, दिल्ली गेट ,मंडी हाउस ,प्रगति मैदान और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन स्टेडियम के आसपास हैं और इन स्टेशनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा ज्यादा हो सकती है। इसलिए ट्रेनें अंतिम समय के बाद भी चलेंगीं और अतिरिक्त फेरे लगायेंगी। ये ट्रेनें 23.05 बजे से लेकर 00.45 बजे तक चलेंगीं। इनकी समय सारिणी इस तरह से बनायी गयी है कि यात्री हर दिशा से कश्मीरी गेट ,राजीव चौक, कीर्ति नगर, इंदरलोक और मंडी हाउस इंटरचेंज स्टेशनों पर ट्रेन बदल सकेंगे। दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टोकन काउंटर तथा कर्मचारी तैनात रहेंगे ।


