Top
Begin typing your search above and press return to search.

आम यात्री 29 से कर सकेंगे मेट्रो का सफर

  दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का कालकाजी मंदिर से जनकपुरी पश्चिम तक का हिस्सा अब यात्रियों के लिए तैयार है

आम यात्री 29 से कर सकेंगे मेट्रो का सफर
X

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का कालकाजी मंदिर से जनकपुरी पश्चिम तक का हिस्सा अब यात्रियों के लिए तैयार है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, 28 मई, सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे हरी झंड़ी दिखाएंगे और अगले दिन मंगलवार, 29 मई को सुबह छह बजे से आम यात्री इसमें सफर कर सकेंगे।

इस लाइन के शुरू होने से नोएडा से एयरपोर्ट, दक्षिणी दिल्ली व रोहिणी तक का सफर आसान होगा। हालंाकि पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि लाइन को 24 मई तक शुरू कर दिया जाएगा लेकिन अब अंतिम तौर पर 28 मई को इसके उद्घाटन का ऐलान किया गया है।

करीबन 25.6 किलोमीटर के इस सेक्शन को 28 मई की शाम 4:30 बजे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल नेहरू एनक्लेव से इसे हरी झंडी दिखाएंगे और हौज खास तक पहुंचेंगे।

इसके बाद अगले दिन से आम जन इससे सफर कर सकेंगे। मेट्रो संरक्षा आयुक्त ने सेफ्टी चेक के बाद कुछ शर्तों के साथ पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी। गौरतलब हे कि इस लाइन का एक सेक्शन कालका जी मंदिर से बॉटेनिकल गार्डन के बीच पिछले साल दिसंबर में ही आम जनता के लिए खोल दिया गया था।

यह सेक्शन मेट्रो फेज-3 का सबसे लंबा रूट है जिसमें 16 स्टेशन हैं और आउटर रिंग रोड से जुड़ती है। यहां 38 किलोमीटर लाइन में 23 किलोमीटर लाइन भूमिगत है। इस सेक्शन की सबसे खास बात हैं हौज खास और जनकपुरी वेस्ट पर दो इंटरचेंज सुविधा और डोमेस्टिक टर्मिनल से जुड़े हुए हैं। इसके शुरू होने से नोएडा से गुड़गांव जाने वालों को सुविधा होगी और वह महज 50 मिनट में यह सफर पूरा कर सकेंगे। नोएडा से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा व घरेलू हवाई अडï्डापहुंचने वालों को भी सीधे मेट्रो सेवाएं मिल सकेंगी।

इस लाइन पर जनकपुरी पश्चिम, डाबड़ी मोड़, दशरथपुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल-1, आईजीआई एयरपोर्ट, शंकर विहार, वसंत विहार, मुनीरका, आरकेपुरम, हौज खास, आईआईटी, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, जीके एंकलेव, नेहरू एंकलेव स्टेशन होंगे। इसके साथ ही मेट्रो ने 278 किलोमीटर, 202 स्टेशनों का रिकार्ड बना लिया है। वहीं तीसरे चरण का 88 किलोमीटर हिस्सा शुरू हो जाएगा जबकि 72 किलोमीटर जल्द शुरू हो जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it